
Aaj Ka Mausam, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर के अलावा, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है और बारिश के साथ आंधी-तूफान के कारण बिजली व पेड़ आदि गिरने से विभिन्न घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जम्मू में भी भारी बारिश हुई है जिससे पिछले कुछ दिन इलाके में पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
कई राज्यों में आज भी मौसम खराब रहने का अनुमान
कई राज्यों में आज भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व राजस्थान आदि राज्यों में आज भी धूल भर आंधी चलने का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, एमपी, मणिपुर, ओडिशा में ओले गिर सकते हैं। गुरुवार रात को यूपी के मथुरा में भी तेज बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीते कल 50-60 किमी की गति से हवाएं चलीं। झारखंड के धनबाद में जमकर बारिश हुई। यहां घनघोर बादलों की वजह से अंधेरा छा गया।
दिल्ली में 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात को मौसम बिगड़ा और बारिश के साथ तेज धूल भरी आंधी के कारण रफ्तार थम गई। तेज बारिश के कारण राजधानी में कई जगह जलभराव हो गया और दिल्ली हवाई अड्डे से कई उड़ानों के संचालन में देरी हो गई या कई का रूट बदलना पड़ा। एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मेटल स्ट्रक्चर ढह गया है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे से 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। गुरुग्राम में जलभराव के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लग गया।
दिल्ली : द्वारका में गिरा पेड़, महिला व उसके 3 बच्चों की मौत
गुरुवार रात के बाद आज अलसुबह से फिर दिल्ली-एनसीआर में तेज गति के साथ हवाएं चलनी शुरू हो गई थीं। कई इलाकों में सड़कों पर पेड़ गिरे हैं जिससे यातायात बाधित हो गया। द्वारका के खारखड़ी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण नीम का पेड़ ट्यूबवेल रूम पर गिर गया जिससे एक महिला व उसके 3 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में महिला का पति जख्मी हो गया।
राजस्थान के आधे से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के आधे से ज्यादा जिलों में आज फिर बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि गुरुवार को भी राजधानी जयपुर के अलावा राज्य में कई अन्य जगहों पर , आंधी के साथ बारिश हुई और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई।
ये भी पढ़ें: Global Warming: हिमालय में दो दशक बाद सबसे कम हिमपात, करोड़ों लोगों के लिए पैदा हो सकता है पानी का संकट