अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत की विदेश नीति की सराहना की
US-India Trade War (आज समाज), नई दिल्ली : अगस्त में अमेरिका द्वारा भारत और रूस के बीच चल रहे व्यापारिक रिश्तों को लेकर लगाए गए टैरिफ से जहां भारत और अमेरिका के बीच खटास पैदा हो गई थी। वहीं पाकिस्तान ने इस मौके का फायदा उठाने की भरपूर कोशिश करते हुए अमेरिका से नजदीकी बढ़ाने के प्रयास किए। लेकिन अमेरिका भारत के वैश्विक महत्व को अच्छी तरह से समझता है।
यही कारण है कि पिछले दिनों जहां अमेरिकी राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को अपना अजीज मित्र करार दिया था वहीं अब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहता है, लेकिन भारत की कीमत पर नहीं।
भारतीय डिप्लामेसी में समझदारी है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबियो ने बताया कि अमेरिका और पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करते रहे हैं, लेकिन इससे भारत के साथ उसकी अच्छी दोस्ती को कोई नुकसान नहीं होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत ने अमेरिका-पाकिस्तान की नजदीकी पर चिंता जताई, तो रुबियो ने कहा कि भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी है। वे जानते हैं कि हमें कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं। उनके भी कुछ देशों से रिश्ते हैं। यह समझदारी भरी विदेश नीति का हिस्सा है।
पाकिस्तान और अमेरिका एक साथ काम कर सकते हैं
पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्तों पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या यह दोस्ती इसलिए बढ़ी क्योंकि अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में मदद की। इस पर रुबियो ने कहा कि नहीं, मुझे लगता है हमने इससे पहले ही पाकिस्तान से बात शुरू की थी।
हम उनके साथ रणनीतिक दोस्ती फिर से बनाना चाहते हैं। हमें लगता है कि हम कई चीजों पर एक साथ काम कर सकते हैं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने सितंबर में ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। इस दौरान मुनीर ने ट्रम्प को रेयर अर्थ मिनरल्स से भरा ब्रीफकेस दिखाया था। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने सितंबर में ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : आसियान देश साझा मूल्यों की डोर से बंधे हुए : मोदी