Smartphone Tips: गर्मी में फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करने से ब्लास्ट हो सकता है फोन

0
126
Smartphone Tips: Smartphone Tips: गर्मी में फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करने से ब्लास्ट हो सकता है फोन
Smartphone Tips: Smartphone Tips: गर्मी में फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करने से ब्लास्ट हो सकता है फोन

गर्मियों में आॅफ कर देनी चाहिए फोन की फास्ट चार्जिंग
Smartphone Tips (आज समाज) नई दिल्ली: अगर आप ज्यादा गर्मी में फास्ट चार्जिंग इस्तेमाल करते हैं तो इससे बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक की फोन में ब्लास्ट भी हो सकता है। क्योंकि जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे ही स्मार्टफोन भी काफी ज्यादा हीट होने लगा है। इस ओवरहीटिंग की वजह से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है।

ज्यादा तापमान में आईफोन तो कुछ ही देर बाद गर्म होकर चार्जिंग को बंद कर देता है या चार्जिंग स्पीड को कम कर देता है। जबकि कुछ Android फोन भी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आते हैं जो चार्जिंग को स्लो कर देते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप ज्यादा गर्मी में फास्ट चार्जिंग इस्तेमाल करते हैं तो इससे बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है।

ओवरहीटिंग की वजह से फोन हो सकता है खराब

दरअसल, फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन को कम टाइम में चार्ज करने के लिए बनाई गई है, लेकिन इसकी वजह से कई बार फोन का टेंपरेचर काफी तेजी से बढ़ जाता है। गर्मियों में पहले से ही बाहर का टेंपरेचर काफी ज्यादा होता है, ऐसे में बैटरी पर और ज्यादा बोझ पड़ता है। जिससे न सिर्फ बैटरी की परफॉर्मेंस कम हो सकती है, बल्कि ओवरहीटिंग की वजह से फोन खराब भी हो सकता है।

फोन को नॉर्मल चार्जिंग पर सेट करें

कई स्मार्टफोन एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्मियों में फास्ट चार्जिंग को आॅफ करना फोन की हेल्थ के लिए बेस्ट हो सकता है, खासकर तब जब आपके एरिया में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। फोन को नॉर्मल चार्जिंग पर सेट करें और चार्जिंग के टाइम एयर फ्लो या पंखे के पास ही फोन को रखें ताकि फोन ज्यादा गर्म न हो।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • चार्जिंग के वक्त फोन का कवर हटाना न भूलें।
  • फोन को चार्ज करते टाइम इस्तेमाल न करें।
  • ट्राई करें कि रात के टाइम या ठंडे माहौल में ही फोन चार्ज करें।
  • फोन चार्ज करने के लिए आॅरिजिनल चार्जर और केबल यूज करें।
  • फास्ट चार्जिंग सेटिंग तभी आॅन करें जब आपको इसकी वास्तव में जरूरत हो।

ये भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक में डिलीट होंगे फालतू के मेल्स