US-China Tariff : टैरिफ को लेकर अमेरिका-चीन में सहमति के आसार

0
125
US-China Tariff : टैरिफ को लेकर अमेरिका-चीन में सहमति के आसार
US-China Tariff : टैरिफ को लेकर अमेरिका-चीन में सहमति के आसार

अमेरिका के प्रस्तावों पर कर रहे विचार : बीजिंग

US-China Tariff (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अप्रैल में अमेरिकी राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका द्वारा नई टैरिफ की सूची जारी की थी। ट्रंप की नई टैरिफ घोषणा के बाद विश्व के सभी प्रमुख बाजारों में हड़कंप मच गया था। शेयर बाजारों में मंदी की स्थिति मंडराने लगी थी। हालांकि नई टैरिफ दरों की घोषणा के एक सप्ताह बाद ही ट्रंप ने 75 देशों पर जारी नई टैरिफ पर 90 दिन की अस्थाई रोक की घोषणा कर दी थी लेकिन चीन के प्रति कोई नरमी नहीं बरती थी।

जिसके बाद चीन ने भी अमेरिका को जवाब देते हुए अमेरिकी सामान पर भारी भरकम टैरिफ लेने की घोषणा करते हुए यह कहा था कि चीन किसी भी दवाब में झुकने वाला नहीं है। इस दौरान आर्थिक विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दे दी थी कि यदि दोनों देशों में सहमति नहीं बनती तो विश्व में जल्द टैरिफ युद्ध की शुरुआत हो जाएगी। जिससे विश्व फिर से आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकता है।

चीन के ताजा बयान से मिली राहत

अब जबकि अमेरिका की तरफ से इस मामले में कुछ नरमी बरतने के संकेत दिए गए हैं तो चीन ने भी अपना रुख बदला है। बीजिंग के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि टैरिफ पर अमेरिका के प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। इस एलान के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में तेजी दिखी। चीन के एलान के बाद एसएंडपी 500 के वायदा में 0.5% की वृद्धि हुई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी 0.6% का इजाफा दिखा। जर्मनी का डीएएक्स 1.5% बढ़कर 22,831.50 पर और पेरिस का सीएसी 40 1.3% बढ़कर 7,695.70 पर पहुंच गया। ब्रिटिश एफटीएसई 100 0.7% बढ़कर 8,558.56 पर पहुंच गया।

भारतीय शेयर बाजार भी तेजी से हुआ बंद

वैश्विक तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार भी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ बंद हुए। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएई सेंसेक्स 259.75 (0.32%) अंक मजबूत होकर 80,501.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 935.69 अंक या 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,177.93 अंक पर पहुंच गया था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एनएसई निफ्टी 12.50 अंक अथवा 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 अंक पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : 688 अरब डॉलर पार हुआ भारत का विदेशी मुद्रा भंडार