Gold price rises by thousand rupees, silver also rises: सोने की कीमत में हजार रुपए का उछाल, चांदी में भी तेजी

0
305

सोने-चांदी के दामों में बड़ा उछाल देखनेको मिला। सोने का हाजिर भाव 1011 रुपये उपर होकर 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। जबकि चांदी ने 3975 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है। सोमवार की बात करें तो आज बाजार में सोना 24 कैरेट 52135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी के रेट में उछाल जारी है। आज चांदी 3975 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 63860 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। सोना (24 कैरेट) का भाव प्रति दस ग्राम 52135 रहा जो कि कल से1011 रुपए उपर रहा। जबकि सोना (23 कैरेट) का भाव 51926 प्रति दस ग्राम रहा। सोना 916 (22 कैरेट) 47756लगभग हजार रुपए से कुछ कम उपर रहा। पिछले 6 कारोबारी दिन में सोना (हाजिर भाव) जहां 2918 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है तो वहीं चांदी ने 11512 रुपये प्रति किलोग्राम की लंबी छलांग लगाई है। आज सोमवार यानी 27 जुलाई को सोने का हाजिर भाव 52135 रुपये पर खुला, जबकि पिछले सोमवार 20 जुलाई को देशभर के सरार्फा बाजारों में 24 कैरेट सोना 49217 रुपये पर बंद हुआ था। इन छह कारोबारी दिन में सोने ने 2918 रुपये की छलांग लगाई। वहीं चांदी हाजिर 11512 रुपये प्रति किलो ग्राम उछल कर 52188 रुपये से 63860 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची है।

SHARE