पंजाब के रहने वाले है दोनों बदमाश
Bambiha Gang Shooters Encounter, (आज समाज), गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बंबीहा गैंग के दो शूटरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों की पहचान पंजाब के रहने वाले सुमित और मंजीत के रूप में हुई है। दोनों बदमाश पंजाब से किसी वारदात को अंजाम देने के गुरुग्राम आए थे। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मैदावास गांव के आसपास घूम रहे थे।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
सूचना पर सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित और सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज ललित की संयुक्त टीम ने शनिवार-रविवार देर रात 2 बजे दोनों बदमाशों को मैदावास गांव के पास घेर लिया। टीम ने दोनों को सरेंडर करने को कहा। उन्होंने सरेंडर करने के बजाय टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली
टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलार्इं। इसमें दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्हें कैदियों के वार्ड में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित ने बताया कि दोनों बदमाश बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली में एक्टिव है गैंग
पंजाब पुलिस की एजेंसियों की मानें तो बंबीहा गैंग के पास इस वक्त करीब 500 से ज्यादा साथी ऐसे हैं, जो अच्छे से शूटिंग जानते हैं। लक्की पटियाल, दविंदर बंबीहा और कौशल चौधरी का यह गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली जैसे इलाकों में एक्टिव है।
गैंगस्टर लॉरेंस के खिलाफ चल रहा बंबीहा गैंग
इस समय दविंदर बंबीहा गैंग देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के खिलाफ चल रहा है। बंबीहा की मौत के बाद इस गैंग का सारा दारोमदार आर्मेनिया में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल और सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखप्रीत बुड्ढा पर आ गया था। सुखप्रीत बुड्ढा को पुलिस ने विदेश से डिपोर्ट करवा कर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, लक्की पटियाल की अभी तक पंजाब पुलिस और भारतीय एजेंसियां लोकेशन तक नहीं पता करवा पाई हैं।
ये भी पढ़ें : सोनीपत में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर रोड रोलर से टकराई कार, 4 युवकों की मौत