Twenty-four MPs found corona infected on the first day of the monsoon session: मॉनसून सत्र का पहला दिन, चौबीस सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए

0
225

आज से संसद का मानसून सत्र प्रारंभ हुआ। संसद के पहले दिन ही 24 सांसद कोरोना पाजिटिव पाए गए। भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े, प्रवेश साहिब सिंह समेत लोकसभा के 24 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संसद का मानसून सत्र आज कोरोना वायरस की वजह से देरी के साथ शुरू हुआ। संसद सत्र को शुरू करने से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच कराई गई। बता दें कि रविवार को कोरोना जांच में पांच लोकसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आज संसद में वही सांसद प्रवेश कर सके जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा के सदस्यों ने राज्यसभा में बैठकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। सदन में कोरोना को देखतेहुए नई सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई। सभी सीट के आगे प्लाटिक सीट कवर लगाया गया। सांसदों को लोकसभाकर्मियों ने सदन की बदली हुई व्यवस्था में उनकी सीट तक पहुंचने मेंमदद की। लोकसभा चैम्बर में करीब 200 सदस्य मौजूद थे तो लगभग 50 सदस्य गैलेरियों में थे। लोकसभा चैम्बर में ही एक बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया है जिसके माध्यम से राज्यसभा चैम्बर में बैठे लोकसभा के सदस्य भी नजर आ रहे थे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण नई व्यवस्था की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखतेहुए बैठने की व्यवस्था की गई थी। सदस्यों को लोकसभा चैम्बर, गैलरियों के साथ ही राज्यसभा के चैंबर में भी बैठाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि सत्र से पूर्व सभी सांसदों व उनके परिजनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। सभी सांसदों को सैनेटाइजर, मास्क, ग्लब्ज सहित अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सामग्री की किट भेजी गई है। संसद के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का भी टेस्ट करवाया गया।

SHARE