Touching the soil of Khudiram Bose’s house is my good fortune – Home Minister Amit Shah: खुदीराम बोस के घर की मिट्टी स्पर्श करना मेरा सौभाग्य-गृहमंत्री अमित शाह

0
343

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियांतेज कर रखी हैं। आनेवाले कुछ माह में वहां विधानसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा। पार्टियां उसकी तैयारियोंमें लगी हैं। इस बीच ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई विधायकों का पार्टिछोड़ना बंगाल सीएम के लिए इस समय मुसीबत बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैंकि ये बागी विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं और मंत्रियोंआए दिन जाना हो रहा है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर पहुंचे। शनिवार को वह एनआईए के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल पहुंचकर मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली माता मंदिर में पूजा की और उनके साथ इस कार्यक्रम में भाजपा महासचिव और बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय सहित कई अन्य मुख्य नेता भी उपस्थित थे।
महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के पश्चिमी मिदनापुर स्थित पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें पुष्पांजिल अर्पित की। गृह मंत्री ने अपने दौरे के समय कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देते हुए फांसी पर चढ़ गए।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेखुदी राम बोस के परिवार के साथ मुलाकात की। बोस केपरिवार के एक सदस्य गोपाल बासु ने कहा, मैंअमित शाह को बताऊंगा कि खुदीराम बोस की जन्मभूमि का कोई विकास नहीं हुआ है। हम केवल युवाओं के लिए रोजगार चाहते हैं।

SHARE