The farmers are confusing, lying, the bill is protecting the farmers – PM Modi: किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, झूठ बोल रहे है, विधेयक किसानों का रक्षा कवच-पीएम मोदी

0
235

नई दिल्ली। बिहार मेंहोने वालेविधानसभा चुनावोंसे पहलेपीएम मोदी नेबिहार को कई सौगाते दीं। साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की भी जमकर तारीफ की। यह आयोजन विडीयो कांन्फ्रेंसिंग केजरिए किया गया था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आज 516 करोड़ की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज से 4 साल पहले उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले दो महासेतु एक पटना में और दूसरा मुंगेर में शुरू किए गए थे। इन दोनों रेल पुलों के चालू हो जाने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच, लोगों का आना-जाना और आसान हुआ है। साथ ही उन्होंनेलोकसभा में पास हुए विधेयकों के बारे में बात की जिसे लेकर कहा जा रहा है यह किसानों के हित में नहीं है। उन्होने कहा कि इन विधेयकों ने हमारे अन्नदाता किसानों को अनेक बंधनों से मुक्ति दिलाई है, उन्हें आजाद किया है। मगर जिन्होंने दशकों तक देश पर राज किया है और सत्ता में रहे हैं, वे किसानों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कल विश्वकर्मा जयंती के दिन, लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक पारित किए गए हैं। इन विधेयकों ने हमारे अन्नदाता किसानों को अनेक बंधनों से मुक्ति दिलाई है, उन्हें आजाद किया है। इन सुधारों से किसानों को अपनी उपज बेचने में और ज्यादा विकल्प मिलेंगे और ज्यादा अवसर मिलेंगे। पीएम ने यह भी कहा कि किसान और ग्राहक के बीच के बिचौलियों को हटाने के लिए यह विधेयक जरूरी था। किसानों के लिए यह विधेयक रक्षा कवच बनकर आए हैं। लेकिन कुछ लोग जो दशकों तक सत्ता में रहे हैं, देश पर राज किया है, वो लोग किसानों को इस विषय पर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, किसानों से झूठ बोल रहे हैं।

SHARE