Solidarity of all countries against terrorism and its helpers necessary – PM Modi: आतंकवाद और उसकी मदद करनेवालों के खिलाफ सभी देशों की एकजुटता जरूरी -पीएम मोदी

0
365

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कहा कि भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता की र क्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत की सेना हमारी भूमि पर बुरी नजर रखने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने केलिए तैयार है। बता दें कि चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत का गतिरोध और तनाव जारी है। यह तनाव पिछले करीब छह महीने सेचल रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश की धरती के ऊपर नजर रखने वालों के खिलाफ भारतीय सेना में करार जवाब देने की पूरी ताकत है। उन्होंने कहा कि “सीमाओं पर भारत की स्थिति और उसका दृष्टिकोण बदल गया है। हमारी सीमाओं के साथ सुरक्षा तंत्र और आधारभूत संरचना पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। यहां उन्होंने यह भी कहा कि वह शक्तियां विश्व शांति के लिए खतरा है जिन्होंने खुलेआम वैश्विक आतंकवाद के समर्थन में आई हैं। उन्होंने आतंकवाद पर सभी ताकतों को एक साथ आने को कहा। उन्होंने कहा कि यह पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गया है कि सभी राष्ट्र, सरकार और संप्रदाय आतंकवाद और उसकी सहायता करने वालों के खिलाफ सभी ताकतें सामने आएं। इसके साथ ही पीएम ने यहां जिक्र किया कि किस तरह से पुलवामा हमले की बात पाकिस्तान में ससंद में इमरान के मंत्री ने कबूली। यह उन लोगों के नकाब को चेहरे से हटा दिया जिन्होंने घटनाओं पर राजनीति की। पीएम मोदी ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता ने एक साथ महामारी महामारी के खिलाफ कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान किया।

SHARE