Shaheen Bagh protest: Police action at picket site, police took 7-8 people to police station, anchor operators also taken into custody: शाहीन बाग प्रदर्शन: धरना स्थल पर पुलिस कार्रवाई, 7-8 लोगों को थाने ले गई पुलिस, लंगर संचालक भी लिए गए हिरासत में

0
259

नई दिल्ली। सीएए के विरोध में वैसे तो पूरे देश में ही लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्ष भी पूरे जोर शोर से इस कानून की मुखालफत कर रहा है और जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं लेकिन इन प्रदर्शनों में सबसे महत्वपूर्ण शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन पूरे देश के लिए मिसाल बन चुका है। देश के अन्य कई क्षेत्रों में भी शाहीन बाग की तरह ही लोग धरने पर बैठ गए हैं। लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने शाहीन बाग में कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग प्रर्दशन क्षेत्र के मंच से सात-आठ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। जिससे प्रदर्शनकारी नाराज हुए और थाने पहुंच गए। इन गिरफ्तारियों के बाद से ही सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों में आक्रोश है और वहां जुमे की नमाज के बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। बता दें कि प्रदर्शन स्थल पर पांच लंगर चलते हैं, इन लंगरों को चलाने वाले लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन्हें किसी गुप्त स्थान पर ले गई है। यहां तक कि पुलिस ने लंगर के तंबू वहां से हटा दिए हैं। पुलिस ने सड़कों पर लगी दुकानों को भी हटाने की चेतावनी दी है। पुलिस कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारी जबरन पूरे इलाके में दुकानों को बंद करा रहे हैं ।

SHARE