Relief from Corona – number of new patients 53 thousand in twenty four hours, 1422 patients died: कोरोना से राहत- चौबीस घंटे मेंनए मरीजों की संख्या 53 हजार , 1422 मरीजों की जान

0
245

भारत में कोरोना से राहत की खबर मिल रही हैजिसेबहुत अच्छी खबर कहा जा सकता है। हर दिन मिलनेवालेकोरोना संक्रमण केमामले में भारी कमी आई है। बीते 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट से लोगों मेंखुशी है। देश अब धीरे-धीरे सामान्य हालातों की ओर बढ़ रहा है। बीते चौबीस घंटोंमेंकुल 53 हजार 256 नए मामले आए हैं। बता दें कि इतनी कम कोरोना मरीजों की संख्या 88 दिनों बाद पहली बार आई है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 78 हजार 190 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 24 घंटे में गई 1422 मरीजों की जान गई। बीतेलगातार 39 दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी दिख रही है और हर दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़रही है और नए मामलों की अपेक्षा अधिक भी है। इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या मेंभी कमी आईहै। सक्रिय मामलेकम होकर केवल 702887 पर आ गए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 96.36 फीसदी हो गई है। दैनिक संक्रमण दर भी 3.83 फीसदी तक पहुंच गई है। यह लगातार 14 दिनों से 5 फीसदी से नीचे है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी अब 3.32 फीसदी है।

SHARE