Rajasthan Crisis – Supreme Court reached against the order of the Rajasthan Legislative Assembly High Court: राजस्थान संकट-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

0
382

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में नया मोड़यह है कि अब राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट का रुख करनेवाले हैं। वह हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मैंने अपने वकील से सुप्रीम कोर्ट में अनुमति याचिका दायर करने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सचिन पायलट और अन्य 18 कांग्रेस विधायकों को स्पीकर के पास कारण बताओ नोटिस भेजने का पूरा अधिकार है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट और उनके समर्थकों ने याचिका दायर की है। जिस पर सुनवाई चल रही है।

 

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने मामले को आवश्यक आदेश 24 जुलाई को पारित करेगा। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि हम स्पीकर से अनुरोध करते हैं कि वह इस अदालत के आदेश आने तक 24 जुलाई विधायकों को दिए नोटिस की तारीख को आगे बढ़ाए। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष अध्यक्ष नेकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश में में प्रयोग किए गए निर्देश शब्द पर आपत्ति जताई है।

SHARE