Prime Minister Narendra Modi has high level meeting with seven states: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात राज्यों के साथ हाई लेवल मीटिंग

0
240

नई दिल्ली। भारत मेंकोरोना मरीजों की ंसख्या तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन नए कोरोना संक्रमितों की संख्या चिंताजन हो चुकी है। इस संदर्भ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई। पीएम मोदी ने आज सात राज्यों के सीएम से बात की। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक सहित सात राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले इन सात राज्यों में ही है। इन राज्यों में लगभग 63 फीसदी सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से संबंधित इस वर्चअल बैठक में दिल्ली के अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी, कर्नाटक के येदियुरप्पा समेत अन्य मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पीएम से जुड़े। वर्चुअल मीटिंग मेंपीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल हुए। कोरोना वायरस के ज्यादातर लगभग 65 फीसदी और कुल मृत्यु के 77 फीसदी मामले भी इन्हीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पंजाब, दिल्ली और अन्य पांच राज्यों मेंइन दिनों मेंकोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इन राज्यों में मृत्यु दर दो प्रतिशत से अधिक है जो कि मृत्यु दर का उच्च औसत है। इस बैठक में केंद्र सरकार राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रभावी सहयोग और निकट समन्वय के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही है। केंद्र सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सहायता कर रही है।

SHARE