PM Modi said, India is with France in the fight against terrorism: नीस के चर्च में हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ जंग मेंफ्रांस केसाथ है भारत

0
323

फ्रांस के नीस चर्च मेंआतंकी हमला हुआ। फ्रांस केनीस के चर्च में चाकू से हमला हुआ जिसकी निंदा भारत के प्रधानमंत्री ने की। चर्च में चाकू के साथ घुसे हमलावर ने पुलिस की गोली लगने से पहले दो महिलाओं और एक पुरुष को नोत्रे दामे बासिलिका में गुरुवार सुबह मार डाला। इसमें से एक महिला का उसने गला रेत डाला। फ्रांस में हुए आतंकी हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने निंदा की और अपने ट्वीट में लिखा ‘मैं फ्रांस में हालिया आंतकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज नीस के चर्च में नृशंस हमला भी शामिल है। फ्रांस के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी और हार्दिक संवेदनाएं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।’ फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि हमले के बाद उनके देश ने अलर्ट लेवल को बढ़ाकर ‘इमर्जेंसी’ कर दिया है। दरअसल यह मामला पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छपने को लेकर है। व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दोबारा छपने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हुई और इसी महीने एक शिक्षक का भी गला रेतकर हत्या हुई क्योंकि उसने विद्यार्थियों को पैंगंबर कार्टून दिखाय था। फ्रांस ने मृतक शिक्षक को सम्मानित किया था जिसके बाद कई इस्लामिक देश फ्रांस के खिलाफ हो गए हैं। बता दें कि एक महिला और दो अन्य की हत्या हुई जिसमें हमलावर ‘अल्लाह हू अकबर’ गला रेतने और चाकूगोदने के समय बोल रहा था। इसे आतंकवादी हमला माना जा रहा है। हमले को आतंकवादी घटना बताने वाले नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्टोरसी ने ट्विटर पर कहा कि कि यह नोत्रे दामे चर्च के पास हुआ और पेरिस में फ्रेंच टीचर सैमुअल पैटी पर हुए हमले जैसी घटना है। उन्होंने कहा कि हमलावर बार-बार अल्लाह हू अकबर चिल्ला रहा था। हिरासत में लिए जाने के दौरान संदिग्ध चाकू हमलावर को पुलिस ने गोली मारी, वह जिंदा है और अस्पताल ले जाया जा रहा है।

SHARE