PM Modi said in the Fit India Dialogue 2020, Mother always asks whether turmeric should be let or not: फिट ट इंडिया डायलॉग 2020 मेंपीएम मोदी ने कहा, मां हमेशा पूछती है हल्दी लेतो हो कि नहीं

0
225

आज पीएम मोदी ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक राष्ट्रव्यापी आॅनलाइन फिट इंडिया संवाद विराट कोहली, मिलिंद सोमन सरीखे लोगो से किया। उन्होंने फिटनेस को तरजीह देने वाले और लोगों को अपनी फिटनेस सेप्रभावित करने वालों से बातचीत की। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह संवाद हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए। आॅनलाइन बातचीत मेंउपस्थित लोगों नेस्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उपायोंके बारे में बातचीत की। फिट इंडिया संवाद के दौरान स्वामी शिवध्यानम सरस्वती ने कहा कि सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का मंत्र ही हमें प्रोत्साहित करता है। यही जीवन में हमें समर्पण का भाव पैदा करता है। सभी से बातचीत के दौरान पीएम मोदी नेभी अपनी मां के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आजकल में सप्ताह में अक्सर अपनी मां से बात करने की कोशिश करता हूं। जब भी बात करता हूं वह मेरे से पूछती है कि बेटा हल्दी लेते हो कि नहीं। रुजुता स्वेकर ने कहा कि जब हम स्थानीय खाना खाएंगे तो वहां के किसानों के लिए भई अच्छा है। साथ ही साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि घी की चर्चा करते हुए कहा कि आजकल लोग दूध-हल्दी और घी के बारे में बात करने लगे हैं। लोग इसके महत्व को समझने लगे हैं। फिट इंडिया संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर किसी को अपनी लकीर बड़ी करने पर मेहनत करनी चाहिए। पीएम ने मिलिंद सोमन ने अपनी मां के बारे में कहा कि वह 81साल की हैं और इस उम्र में भी वह वर्किंग करती हैं। इस अवसर पीएम ने लाइट मूड में मिलिंद सोमन से उनकी उम्रपूछ ली। इस दौरान उन्होंलोगों को फिट रहने की सलाह दी। मिलिंद सोमन ने कहा कि मुझे जितना भी समय मिलता है मैं खुद को फिट रखने के लिए कुछ न कुछ करता हूं। मैं जिम नहीं जाता हूं। मैं किसी मशीन का इस्तेमाल नहीं करता हूं।

SHARE