PM Modi inaugurates Kosi Mahasetu at a cost of 516 crores, praises Nitish Kumar fiercely: पीएम मोदी ने516 करोड़की लागत से बने कोसी महासेतु का किया उद्घाटन, नितीश कुमार की जमकर की तारीफ

0
286

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बिहार को 516 करोड़का उपहार दिया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कोसी महासेतु का उद्धाटन किया। आज ही पीएम मोदी सुपौल के सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना करेंगे। इस र ेल से कोसी से मिथिला का मार्ग आसान हो जाएगा और यह सीधे तौर पर रेल मार्ग से जुड़जाएगा। यह रेल पुल बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके कारण निर्मली से सरायगढ़ की दूरी बहुत कम हो जाएगाी। यह सफर 298 किलोमीटर से केवल 22 किलोमीटर ही रह जाएगा। अभी निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए लोगो को दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की दूरी तय करनी होती है। इस नए पुल पर जून में ही ट्रेनों के परिचालन का ट्रायल सफल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्धाटन भाषण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की सराहना की और कहा है कि आधुनिक बिहार को गढ़ने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका है। यहां उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत और नए बिहार में सब कुछ तीजे से हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री नीतिश ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। बता दें कि रविवार को भी पीएम ने नीतिश कुमार के काम की बहुत सराहना की थी। उन्होंने उस दिन पेट्रोलियम मंत्रालय की 901 करोड़ की तीन योजनाओं का शुभारम्भ किया था। उन्होंने कहा था कि पिछले 15 सालों में बिहार ने यह दिखाया है कि अगर सही सरकार हो, सही फैसले लिए जाएं, स्पष्ट नीति हो तो विकास होता है और हर एक तक पहुंचता भी है। नीतीश सरकार में खुले संस्थानों का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार में शिक्षा के बड़े-बड़े केंद्र खुल रहे हैं। अब एग्रीकल्चर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है। अब राज्य में आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बिहार के नौजवानों के सपनों को ऊंची उड़ान देने में मदद कर रहे हैं।

SHARE