Painful punishment will be met … Zakir Naik spoke in relation to French President Macron: दर्दनाक सजा मिलेगी…फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के संबंध में बोला जाकिर नाइक

0
214

फ्रांस के राष्ट्रपति के बयानों से कईइस्लामिक देश फ्रासंका विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों इस्लाम पर विवादित टिप्पणी की थी जिसे लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का दुनियाभर के इस्लामिक देशों से विरोध झेलना पड़ रहा है। मैक्रों पर पैगंबर मोहम्मद के आक्रामक काटूर्नों का समर्थन करने का आरोप लग रहा है। साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति पर यह भी आरोप है कि उन्होंने जान बूझकर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत किया है। दरअसल फ्रांस में आतंकियोंने हमला किया और एक आतंकी हत्या करते वक्त अल्लाह हू अकबर, अलाह हू अकबर कह रहा था। आतंकियों के हमले पेरिस मेंहुए जिसमें एक शिक्षक की हत्या की गई। इसकेराष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों के बीच फ्रांस के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो रहा है। इस बीच मैक्रों का बिना नाम लिए ही विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक भी पीछे नहीं रहा और अपनी आदत केअनुसार भड़काऊ और विवादित बयान दिया । जाकिर नाइक ने कहा कि अल्लाह के बंदे को गाली देने वालों को दर्दनाक सजा मिलेगी। अपने फेसबुक पोस्ट में जाकिर नाइक ने लिखा, ‘अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को एक दर्दनाक सजा मिलेगी।’ जिस तरह से मैक्रों के खिलाफ मुस्लिम देश लामबंद हो रहे हैं, जाकिर नाइक के पोस्ट को भी उसी के संदर्भ में देखा जा रहा है। क्योंकि इस्लाम को लेकर अभी मैक्रों ने ही टिप्पणी की है। जाकिर नाइक इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुका है। कुछ दिन पहले ही जाकिर नाइक ने भारतीयों के खिलाफ जहर उगला था और कहा था कि पैगंबर मोहम्‍मद की आलोचना करने वाले भारत के गैर मुस्लिमों को मुस्लिम देशों को जेल में डाल देना चाहिए। साथ ही उसने यह भी कहा कि पैगंबर की अलोचना करने वाले ज्‍यादातर लोग भाजपा के भक्त हैं।

SHARE