नई दिल्ली: 15 अगस्त के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा चाक चौबंद 

0
582
Army soldiers patrolling ahead of the 75th Independence Day in LOC
Jammu and Kashmir, Aug 13 (ANI): Army soldier in action during patrolling ahead of 75th Independence Day along the Line of Control (LOC) on Friday. (ANI Photo)
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
नई दिल्ली। आतंकी धमकियों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा-पंजाब व जम्मू-कश्मीर सहित देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं, जिसको लेकर खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार खालिस्तान समर्थक 15 अगस्त वाले दिन या उससे पहले या बाद में भी दिल्ली व पंजाब में ऐतिहासिक इमारतों समेत अन्य जगहों पर खालिस्तानी झंडा फहरा सकते हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इसके अलावा वे लाल किले या अन्य जगह पर किसानों को भड़का कर कहीं भी उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं। झंडा फहराकर खालिस्तानी समर्थक मीडिया को सूचना देकर मौके पर भी बुलाएंगे। इसे देखते दिल्ली पुलिस ने अपने खुफिया विभाग स्पेशल ब्रांच को अलर्ट कर दिया है। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। गुब्बारे व ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध हैं और पूरी दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है। चंडीगढ़ में भी सुरक्षा सख्त कर दी गई। गौरतलब है कि 26 जनवरी को किसानों के एक समूह ने लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहरा कर देश का अपमान कर चुके है।
बड़ी साजिश नाकाम, जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार  
जम्मू। सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को टाल दिया है। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के  चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक इजहार खान  उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है। पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर मुनाजीर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था। पुलिस महानिरीक्षक जम्मू ने बताया कि ये आतंकी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकियों की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। साथ ही ये आतंकी 15 अगस्त से पहले जम्मू में आईईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की योजना बना रहे थे। आतंकियों को पानीपत आॅयल रिफाइनरी और अयोध्या में राम मंदिर की रेकी करने का काम सौंपा गया था। उधर जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया। कुछ दिन पहले ही इस समूह के दो आतंकी जिले में गिरफ्तार किए गए थे।
SHARE