Movement of farmers on the streets against agricultural bills, Akali Dal’s stir in Punjab: कृषि बिलों के खिलाफ सड़कों पर किसानों का आदोलन, पंजाब में अकाली दल का हल्लाबोल

0
250

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में पास कराए गए कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन जोर पकड़ रहा है। किसान सड़क पर हैं। विपक्ष की भी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रहीं हैंऔर इसे वापस लेने की बात कह रही हैं। संसद में पास कराए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। किसानोंके भारत बंद के इस आंदोलन में पंजाब, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्रसहित एक समेत देश के अन्य राज्यों के किसान शामिल हैं। भारत बंद के लिए 31 किसान संगठनों ने हाथ मिलाया है। भारत बंद के किसानों के इस आदोंलन को विपक्ष की कई पार्टियों का भी समर्थन मिला है। कांग्रेस, अकाली दल समेत कई विपक्षी दलों नेइस आंदोलन को समर्थकरनेका निर्णय किया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत कई संगठनों ने कहा है कि उन्होंने विधेयकों के खिलाफ कुछ किसान संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने दिल्ली बॉर्डर के पास रास्ता ब्लॉक किया है। वहां पर प्रदर्शन जारी है। हालांकि पुलिस बल की तैनाती की गई है। एडिशनल डीसीपी नोएडा नेबताया कि हमने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।

-राहुल गांधी ने भारत बंद का समर्थन दिया है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि नए कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बनाएंगे। राहुल ने कहा कि एक त्रुटिपूर्ण जीएसटी ने एमएसएमई को नष्ट कर दिया।

SHARE