Modi government needs to wake up from sleep to save children from corona – Rahul Gandhi: मोदी सरकार को बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए नींद से जागना जरूरी- राहुल गांधी

0
209

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना और देश मेंइसकेकारण हो रही समस्याओं को लेकर केंद्रसरकार और पीएम मोदी से लगातार सवाल करते रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार से कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जागने को कहा। तीसरी लहर मेंबच्चों केचपेट में आने को लेकर राहुल ने सरकार को पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी। उन्होंने लिखा देश में कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी हो रही हैं और इसे देखते हुए समय रहते बच्चों को महामारी से बचाने के लिये पयार्प्त उपाय करने की सख्त जरूरत है। राहुल गांधी ने आज कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि देश मेंबच्चे सुरक्षित रहेइसके लिए सरकार को अपनी नींद तोड़नी चाहिए। सरकार को नींद से जागना जरूरी है। समय पर इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा सके। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बच्चों को आने वाले समय में कोरोना से सुरक्षित रखने के उपाय करने की जरूरत होगी। स्थिति से निपटने के लिए बाल चिकित्सा सेवाएं और टीकाकरण-उपचार से संबंधी उपाय पहले से ही होने चाहिए। भारत के भविष्य के लिये जरूरी है कि वर्तमान ‘मोदी व्यवस्था’ को दुरुस्त करने के लिए उसे नींद से झकझोरा जाए।’

SHARE