Is population the main reason for unemployment? जो लोग किसानों के खिलाफ हैं वह ही कृषि कानून का विरोध कर रहे- पीएम मोदी

0
183

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि विधेयक विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद पास कराए और इसेकानून का रूप दे दिया। अब किसानों का विरोध इस कानून को लेकर है। किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष की पार्टियों ने भी उनका साथ दिया है। हांलाकि इस विरोध पर पीएम नरेंद्र मोदी का अलग ही कहना है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग काली कमाई और काला धन मिलना बंद होने केकारण कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनका यह भी कहना रहा कि जो लोग किसानों के खिलाफ हैं वही लोग इस कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि बिचौलिये पनपें। पीएम मोदी ने उत्तराखंड में मेगा परियोजनाओं के उद्घाटन पर कि जो लोग कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे हैं वे नहीं चाहते कि किसानों को खुले बाजार में अपनी उपज बेचने की आजादी मिले। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग कुषि सुधार कानूनों का विरोध सिर्फ विरोध के लिए कर रहे हैं। वे ना तो किसानों के साथ हैं, ना युवाओं के साथ और ना ही जवानों के साथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) का वर्चअल लोकार्पण किया। ‘नमामि गंगे’ के अंतर्गत मंगलवार को उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश और बदरीनाथ में इसका लोकापर्ण किया। साथ ही उन्होंने हरिद्वार के चंडीघाट में निर्मित ‘गंगा अवलोकन’ संग्रहालय का भी डिजिटल लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मां गंगा की निर्मलता सुनिश्चित करने वाले छह बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है जिनमें एसटीपी और म्यूजियम जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

SHARE