Invitation of farmers for talks on December 3: किसानों को तीन दिसंबर को बातचीत का निमंत्रण, तोमर ने कहा, पार्टियां राजनीति न करें

0
242

नई दिल्ली। केंद्र द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों केविरोध मेंकिसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन दो दिनोंसे चला रखा है जिसमेंलाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। वह कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। किसान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली पहुंच रहे हैं। जबकि सरकार की ओर से किसानों को बातचीत का मौका दिया जा रहा है। सरकार मेंकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर से किसानों को आगे आकर बातचीत करने का न्योता दिया है। साथ ही नरेंद्र तोमर ने राजनीतिक दलों पर किसानों के नाम पर राजनीति करनेका आरोप लगाया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार किसान संघों के साथ बातचीत करनेको तैयार है। उनके मुद्दों को हल करनेको सरकार तैयार है। कृषि मंत्री नरेद्र तोमर ने कहा कि हमने उन्हें 3 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। मुझे उम्मीद है कि वे बैठक में आएंगे। तोमर ने आगे कहा कि मैं राजनीतिक दलों से किसानों के नाम पर राजनीति नहीं करने का आग्रह करता हूं। इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से कहा था कि भारत सरकार उनसे चर्चा के लिए तैयार थी, तैयार है और तैयार रहेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मैं सभी किसानों से आग्रह करता हूं कि सर्दी के मौसम में और कोविड के संकट में आंदोलन स्थगित करें और चर्चा का रास्ता अपनाएं।

SHARE