India strongly opposes the management of Kartarpur Sahib Gurdwara to non-Sikh organization, Pakistan’s reality seen: करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन गैर सिख संस्था को देने पर भारत ने किया कड़ा विरोध, पाकिस्तान की असलियत दिखी

0
228

भारत की ओर सेकरतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन गैर सिख संस्था को दिए जानेका विरोध किया है। भारत ने पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंध एवं देखरेख का काम एक गैर सिख संस्था को सौंपे जानेका कड़ा विरोध करते हुए भारत कहा गया कि पाकिस्तान सरकार को सिखों की भावनाओं के विरुद्ध इस मनमाने फैसले को वापस ले। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंध संबंधी मामलों का प्रबंध करने का अधिकार सिख समुदाय का है। विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा, ”हमने उन रिपोर्टों को देखा जिनके अनुसार पाकिस्तान पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का प्रबंधन एवं देखरेख का काम अल्पसंख्यक सिख समुदाय की संस्था पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से लेकर एक गैर सिख संस्था इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के हाथों दिया जा रहा है। पाकिस्तान का यह एक तरफा निर्णय निंदनीय है और करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोले जाने की भावना और सिख समुदाय के धार्मिक ख्यालों के विरुद्ध है। आगे विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि है ऐसे कदम पाकिस्तानी सरकार और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों एवं कल्याण के लंबे चौड़े दावों की असलियत उजागर करते हैं। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का आह्वान किया कि वह सिख समुदाय के अधिकारों के हनन करने वाले मनमाने फैसले को वापस ले।

SHARE