If Pakistan opens the front by raising the issue, it will have to pay a big price – CDS Bipin Rawat: पाकिस्तान नेमौका उठाकर मोर्चा खोला तो उसे चुकानी होगी बड़ी कीमत- सीडीएस बिपिन रावत

0
205

देश के पहले सीडीएस यानी चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत नेचीन के साथ पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। बता दें कि भारत का चीन के साथ एलएसी पर तनाव जारी है। एलएसी पर गतिरोध को देखते हुए भारत अपनी सीमाओं को सुरक्षित करनेके लिए कदम उठा रहा है। लद्दाख में चीन एकतरफा स्थिति को परिवर्ति करने के प्रयास में है जिसका भारतीय सेनाएं मजबूती से सामना कर रहींहैं। सीडीएस विपिन रावत ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को फौरी संकट से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए और साथ ही भविष्य के लिए भी तैयारी करनी चाहिए। रावत ने संभावना व्यक्त की है कि पाकिस्तान भी मौकेका फायदा उठाकर मोर्चा खोल सकता है। बता दें कि चीन के साथ भारत का एलएसी पर गतिरोध जारी है। सीडीएस रावत ने कहा कि भारत को उत्तरी और पश्चिमी मोर्चों पर एक साथ कार्रवाई का खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना हर मोर्चे पर निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि पाकिस्तान ने मौके का फायदा उठाकर दुस्साहस करने की कोशिश की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। आज बिपिन रावत यूएस-इंडिया स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप फोरम के एक कार्यक्रम मेंबोल रहे थे। उन्होंने इस फोरम में उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर उभरते खतरों से निपटने की रणनीति तैयार कर ली है। उन्होने यह भी कहा कि चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आर्थिक, सैन्य और कूटनीतिक लगातार सहायता कर रहा है। जिसके कारण हमारे लिए उच्च स्तर की तैयारी रखना जरूरी है।

SHARE