I am not Narendra Modi, I do not lie – Rahul Gandhi: मैं नरेंद्र मोदी नहीं, झूठ नहीं बोलता- राहुल गांधी

0
379

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों असम के चुनावों में पूरी शक्ति के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं। असम चुनावों में कांग्रेस की जीत दर्ज कराने केलिए राहुल गांधी कईस्थानों पर जन सभाएं कर रहे हैं। विधानसभा चुनावोंसे पहले आज उन्होंने असम केतिनसुकिया में अपने संबोधन में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी की तरह झूठ जनता सेनहीं बोल सकते। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार असम मेंबनती है तो घरेलू महिलाओं को प्रति माह 2,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने एलान किया कि असम के लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। राहुल गांधी नेअपनेसंबोधन में 5 बड़ी घोषणाएं की और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर चाय बागान में काम करने वाले मजूदरों को प्रतिदिन 365 रुपये की दिहाड़ी दी जाएगी। उन्होंने युवाओं के लिए भी घोषणा की। कांग्रेस के सत्ता में आने पर पांच लाख युवाओंको नौकरियां दी जाएगी और असम में उनकी सरकार बनने पर सीएए लागू नहीं किया जाएगा। इसी के साथ राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाय और कहा कि उन्होंने 365 रुपये प्रतिदिन चाय मजदूरों को देने का ऐलान किया था, लेकिन सिर्फ 167 रुपये दिहाड़ी ही दी जा रही है। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता। आज हम आपको 5 गारंटी देते हैं। चाय बागान मजदूरों को 365 रुपये की दिहाड़ी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो बंद दरवाजे के अंदर तैयार नहीं हुआ है बल्कि आदिवासियों से बातचीत के आधार पर बना रहे हैं।

SHARE