I am also a farmer, I assure that the minimum support price is not ending – Rajnath Singh: मैं भी एक किसान हूं, आश्वासन देता हूं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त नहीं हो रहा- राजनाथ सिंह

0
395

राज्यसभा मेंआज भारी हंगामे केबीच कृषि विधेयक पास हुआ। राज्यसभा में किसानों से संबंधित दो बिलों पास होने के बाद रक्षामंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस की और कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है लोकसभा या राज्यसभा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। राज्यसभा में इस प्रकार का व्यवहार बड़ा मामला है। उन्होंने विपक्षी पार्टियोंपर जो बिल का विरोध कर रहीं थी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष अफवाहों के आधार पर किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने विशेषतौर पर कहा कि सदन में जो हुआ वह सदन की गरिमा के खिलाफ था। यहां तक कि रक्षामंत्री ने कहा कि वह खुद एक किसान रहेहैं और उन्होंनेकिसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सिस्टम के जारी रहने का भी भरोसा दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज के राज्यसभा मेंविपक्षी सांसदों के व्यवहार पर कहा कि यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण रहा। उन्होंनेकहा कि सदन में चर्चा की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है लेकिन विपक्ष को भी अनुसाशन बनाए रखना जरूरी है। लेकिन सदन मेंजिस तरह का व्यवहार विपक्षी सांसदों ने दिखाया वह शर्मनाक था। विपक्ष द्वारा उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि चेयरमैन को नोटिस दिया गया है और वे ही फैसला लेंगे। मैं उसपर कोई भी राजनैतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैं भी एक किसान हूं और मैं देश के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और एपीएमसी सिस्टम समाप्त नहीं होने जा रहा है।’

SHARE