Guests were restricted to weddings in Haryana, 50 people allowed in marriage hall and 100 people in wedding in open spaces: हरियाणा की शादियों मेंमेहमान सीमित हुए, मैरिज हॉल में 50 और खुले स्थानों पर शादी में100 लोगों को इजाजत

0
288

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण देश में एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रहा है। जिसे नियंत्रण में करने के लिए राज्य सरकारें सख्त कदम उठा रहीं हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पहले ही शादियों को लेकर मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। इसी तर्ज पर अब हरियाणा सरकार ने भी कदम उठाया है। चूंकि यह शादियों का सीजन हैलोग शादियों में शामिल हो रहे हैं और ज्यादा भीड़-भाड़ न हो और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलों किया जा सकेइसलिए मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित कर दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार जिलों में होने वाली शादियों में मैरिज हॉल में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि खुले स्थानों पर हो रहेंकार्यक्रमों में 100 लोग शामिल किए जा सकते हैं। हरियाणा केअन्य जिलों में मैरिज हॉल में 100 और खुले स्थानों में 200 लोगों के जमावड़े की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आदेश 26 नवंबर से प्रभावी होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलेंफिर से बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2663 नए मामलेसामनेआए। हरियाणा मेंकोरोना संक्रमण कुल संख्या 2,19,963 पहुंच गई। इनमें से 1,97,335 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 28 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 2216 पहुंच गया है।

SHARE