‘Farming Bachao Yatra’ These three agricultural laws are the laws to snatch the independence of India – Rahul Gandhi: ‘खेती बचाओ यात्रा’ ये तीन कृषि कानून हिन्दुस्तान की आजादी छीनने के कानून हैं- राहुल गांधी

0
236

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर किसानों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस सहित अन्य कई विपक्षाी दलों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून का जमकर विरोध किया है। सड़कों पर उतरक किसानों ने भी इस कानून को विरोध किया है। किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस का साथ मिला है और कांग्रेस बड़े पैमाने पर पंजाब में इसका विरोध कर रही है। ‘खेती बचाओ यात्रा’ कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही है। जिसमें केंद्र सरकार के नए कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है। इस यात्रा में राहुल गांधी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों किसानों पर अत्याचार कर रही है लगातार आक्रमण कर रही है। हरियाणा के संगरूर में ‘खेती बचाओ यात्रा’ में एक जनसभा में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘छह साल से दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और छह साल से ये सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है। इनकी एक भी नीति गरीब जनता को फायदा पहुंचाने की नहीं है, इनकी सब नीति इनके 3-4 चुने हुए मित्रों के लिए बनाई जाती हैं।

कांग्रेस के पूर्वअध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा की यात्रा के बाद पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं। इस मौके पर रैली को पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि ‘कानून बना है। संसद में बिल पारित हो चुके हैं। लेकिन कौन कहता है कि उन कानूनों में संशोधन नहीं किया जा सकता है। मैं राहुल जी से अनुरोध करता हूं कि जब वे लोकसभा में बहुमत के साथ पीएम बनें तो इन काले कानूनों को खत्म कर दें।’ आपको बता दें कि हरियाणा के संगरूर में ‘खेती बचाओ यात्रा’ में एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘ये तीन कानून हिन्दुस्तान की आजादी छीनने के कानून हैं, ये कानून सिर्फ किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान के खिलाफ हैं और इसलिए कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटने वाली।’

SHARE