Far from facing China, the Prime Minister did not have the courage to even take his name: Rahul Gandhi: चीन का सामना करना तो दूर की बात, प्रधानमंत्री में उनका नाम तक लेने का साहस नहीं: राहुल गांधी

0
208

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर हैं। चीन को लेकर एक बार फिर से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला किया और कहा कि चीन का सामना करनेकी बात तो दूर वह चीन का नाम तक नहीं ले सकते हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के माध्यम से पीएम पर निशाना साधा। राहुल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि इस बात से इनकार करना कि चीन हमारी मातृभूमि पर है और वेबसाइट से दस्तावेज हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे। गौरतलब है कि चीन के साथ कई महीनों से पूर्वी लद्दाख पर गतिरोध जारी है। सीमा पर चीन के साथ तनातनी मेंजून मेंहिंसक झड़प हुई जिसमें भारत के बीस सैनिक मारेगए थे। हालांकि इस झड़प में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे लेकिन चीन नेअपनेहताहत सैनिकों की संख्या नहीं बता ई थी। रक्षा मंत्रालय ने अब अपनी वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड किए हैं, जिसमें कहा है कि छअउ पर चीनी आक्रामकता बढ़ती जा रही है और मौजूदा गतिरोध लंबे समय तक जारी रह सकता है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वह अपनी छवि बचाने केलिए झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि चीनी हमारे इलाके में घुस आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह उन्हें परेशान करता है और खून खौल रहा है। उन्होंने अपनी बेबाक टिप्पणी पर कहा था कि वह सच बोलते रहेंगे, भले ही इसकी वजह से उनका राजनीतिक करियर बर्बाद हो जाए।

SHARE