Election Campaign of fourth phase stopped: चौथे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार

0
486

 लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण में 303 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब शेष चार चरणों में 240 सीटों पर मतदान होना है। चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी। ये राज्य हैं- बिहार (5), जम्मू और कश्मीर (1), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (17), ओडिशा (6), राजस्थान (13), उत्तर प्रदेश (13) और पश्चिम बंगाल (8)। चौथे चरण के लिए शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव आयोग के अनुसार सभी सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। 71 में से 37 सीटें ऐसी हैं, जहां रेड अलर्ट घोषित किया गया है, यानी इन सीटों पर 3 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इस चरण में कुल 943 उम्मीदवार मैदान में हैं। चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं। नकुल की कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मालूम हो, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और सभी 543 सीटों का परिणाम 23 मई, गुरुवार को घोषित किया जाएगा।

29 अप्रैल को इन राज्यों में होगा मतदान

जम्मू और कश्मीर (1 सीट): अनंतनाग
झारखंड (3 सीट): चतरा, लोहरदगा, पलामू
मध्य प्रदेश (6 सीट): सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र (17 सीट): नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ-वेस्ट, मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल, मुंबई साउथ-सेंट्रल, मुंबई साउथ, मावल, शिरूर , शिरडी
ओडिशा (6 सीट): मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतपुर
राजस्थान (13 सीट): टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारन
उत्तर प्रदेश (13 सीट): शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रीख, उन्नाव, फरुर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
पश्चिम बंगाल (8 सीट): बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान-दुगार्पुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
बिहार (5 सीटें) दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

SHARE