Eight police martyrs in Kanpur: कानपुर पुलिस मुठभेड.-बदमाशों ने दागी पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां, आठ पुलिस वाले शहीद, एसटीएफ ने संभाला मोर्चा,

0
419

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि आठ पुलिसकर्मियों कोअपनी शहादत देनी पड़ी। गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दूबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशोंद्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में यूपी पुलिस के सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी घायल भी हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। जबकि वहां यूपी पुलिस ने हमला करने वाले दो बदमाशों को मार गिराया है। खरब लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। और विकास दूबे की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है और बदमाशों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं। सूचना है कि लखनऊ से एडीजी लॉ एंड आर्डर के कानपुर पहुंचेंगे। वह सीधे घटना स्थल पर जाएंगे। विकास दूबे केबहनोई दिनेश तिवारी को यूपी पुलिस ने कानपुर देहात सेहिरासत में लिया। विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया

-कानपुर मेंबदमाशों के साथ चल रही पुलिस मुठभेड में सीओ सहित आठ पुलिस शहीद होने के बाद अब मौके पर एसटीएफ नेमोर्चा संभाल लिया है। आईजी एसटीएफ औ२ एडीजी मौके पर मौजूद है।

-सीओ सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

SHARE