नई दिल्ली। बीती रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा और तोड़फोड़ की गई। रविवार की रात लभगग पचास नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू के हास्टल में घुसरकर मारपीट की और तोड़फोड़ की। अब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है। जेएनयू में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दंगा करने और सम्पति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि रविवार को नकाबपोशों ने जेएनयू कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था, जिसमें कई घायल हो गए थे।
दिल्ली साउथ-वेस्ट के डीसीपी देवेंद्र आर्या ने कहा कि हमने कल की घटना का संज्ञान लिया है और हमने एफआईर दर्ज की है। सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम जांच कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने भ्ी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। सोमवार को अनिल बैजल से कहा कि वह जेएनयू के प्रतिनिधियों को बुलाकर बातचीत करें। अधिकारी ने कहा, ‘गृह मंत्री ने उपराज्यपाल से बात की और उनसे जेएनयू के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया। गृह मंत्री ने कल दिल्ली पुलिस के प्रमुख अमुल्या पटनायक से भी बात कर उन्हें मामले की जांच करने का आदेश दिया था। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.