Defense Minister said that China has encroached, Minister of State said that there is no encroachment, fear of what? – Rahul Gandhi: रक्षामंत्री बोले चीन ने अतिक्रमण किया, राज्यमंत्री बोलेअतिक्रमण नहीं हुआ, आखिर डर किस बात का?-राहुल गांधी

0
210

भारत का चीन के साथ सीमा चल रहा है और इस मुद्देको लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सर कार को घेरा है। सरकार पर कांग्रेस नेतीखा हमला बोला है और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से तीखे सवाल किए और कहा कि सरकार भारतीय सेना के साथ खड़ी है या कि चीन के साथ? वायनाड से सांसद राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘आप क्रोनोलॉजी समझिए: पीएम बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी कर्ज लिया, फिर रक्षा मंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया, अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ। मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इतना डर किस बात का?’
गौरतलब है कि आज ही गृह मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में बयान दिया गया कि चीन सीमा पर कोई घुसपैठ पिछले छह महीने से नहीं हुई है। राज्यसभा में केंद्र सरकार सेचीन सीमा पर घुसपैठ के बारे मेंसवाल किया। सरकार से पूछा गया कि बीते छह महीने में चीन की तरफ से कितनी बार घुसपैठ की गई। जिसके जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले छह महीनों में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है। बता दें कि मंगलवार को ही रक्षामंत्री ने लोकसभा में बयान दिया था कि चीन सीमा पर यथास्थिति चीन की ओर से बदलने की कोशिश की गई जिसका हमारे जवानों ने मुस्तैदी से जवाब दिया। रक्षा मंत्री ने कहा, सरकार और सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

SHARE