DC gets night curfew rights in Punjab, strictness will increase from March 1: पंजाब में डीसी को मिला नाइट कर्फ्यूका अधिकार, एक मार्च स बढ़ेंगी सख्ती

0
224

देश मेंकोरोना केमरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नेकुछ पाबंदी लागू करने का निर्देश दिया है। कैप्टन आने वाले समय में किसी भी तरह के आयोजन में भीड़इकत्रित न हो इसके लिए नए सिरे से पाबंदी लागू करने के निर्देश दिए हैं। घर के अंदर या बाहर आयोजनों की भीड़ कम करने के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। कैप्टन के आदेश के अनुसार एक मार्च से इनडोर आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या 100 तक और आउटडोर आयोजनों में लोगों की संख्या 200 तक सीमित करने के आदेश दिए गए है। इसी के साथ सीएम ने पंजाब में मास्क और सामाजिक दूरी का भी सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है। इसी के साथ राज्य में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का भी आदेश उन्होंने जारी किया। मुख्यमंत्री नेकहा कि राज्य में टेस्टिंग को बढ़ाकर प्रति दिन 30000 तक बढ़ाया जाए। आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना की स्थिति को देखतेहुए उच्च स्तरीय बैठक बुलाईथी। यह बैठक वर्चअल आयोजित की गई। इसमें उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्नरों को अपने जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों में जरूरत पड़ने पर रात का कर्फ्यू लगाने के लिए भी अधिकृत कर दिया है और माइक्रो कंटेनमेंट के लिए यह रणनीति अपनाई जाएगी। साथ ही उन्होंनेपुलिस को मास्क पहनने और मैरिज पैलेसों में कोविड निरीक्षक तैनात करने और अधिसूचना का सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कराधान व आबकारी विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।

SHARE