Corona virus – 20 more people exposed to new strains, number of infected reached 58 in the country: कोरोना वायरस – नए स्ट्रेन से संक्रमित 20 और लोग सामने आए, देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 58

0
187

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरेविश्व में अपना भयानक रूप दिखाया। करोड़ों लोग इस महामारी से पीड़ित हुए और लाखों की जान इस महामारी के कारण गई। मेडिकल सुविधाओं में सर्वोच्च स्थान रखने वाले बड़े-बड़ेदेश भी अपने घुटनों पर आ गए। इस महामारी ने अपने इतना विकराल रूप दिखाया। इस बीच अब कोरोना महामारी का टीका भी बना लिया गया है। टीका हालांकि अभी भारत में लगना शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी। लेकिन कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन ने चिंता जाहिर की है। ब्रिटेन में कोरोना महामारी का म्यूटेंट स्ट्रेन मिला है जिसके कारण वहां यह तेजी से फैल रहा है। वहीं भारत में भी मंगलवार को ब्रिटेन म्यूटेंट स्ट्रेन के 20 नए मामले सामने आए हैं। अब तक इस कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले भारत में 58 हो चुके हैं। कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है। बता दें कि ये सभी 20 नए मामले पुणे की लैब में मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य स्मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन के नए प्रकार के जीनोम के साथ अब तक देश में कुल 58 नमूनों में इसकी पुष्टि हुई है। सरकार की माने तो संक्रमितोंके साथ यात्रा करने वालों और उनके परिवार के सदस्यों तथा उनके संपर्क में आए लोगों की बड़े पैमाने पर जांच हो रही है। ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन के फैलने के कारण पूरा लॉकडॉडन लगा दिया गया है। नए वायरस से डेनमार्क, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्वीट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान एवं सिंगापुर में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं।

SHARE