corona pandemic: कोरोना महामारी- चौबीस घंटे में फिर मामलों में वृद्धि, 67,208 नए केस, 2330 की मौत

0
280

नई दिल्ली। भारत ने कोरोना की दूसरी खतरनाक वेव देखी जिसने देश में लाखों की संख्या में लोगों की जिंदगी छीन ली और लाखों, करोड़ों को संक्रमित कर दिया। कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए बहुत भयावह साबित हुई है। हालांकि अब कोरोना के प्रतिदिन आने वालेनए संक्रमितों की संख्या में कमी तो आईहै लेकिन जैसे-जैसेदेश में राज्यो मेंअनलॉक की प्रक्रिया की जा रही हैफिर सेमामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके अलावा देश मेंकोरोना संक्रमण के कारण मौत का अंकड़ा भी चिंता का कारण बना हुआ है। देश में बीते 24 घंटों में 67,208 कोरोना मरीज मिले हैं और 2,330 लोगोंकी मौत हुईहै। जबकि ठीक इसके एक दिन पहले के आंकड़े देखे तो यह 62,224 थे। जिससे पता चलता है कि आज मामले कल की अपेक्षा बढ़ेहैं। इसे अच्छा संकेत न हीं कहा जा सकता है। इस महामारी से जूझते हुए और इसे हराने के लिए भारत में वैक्सीनेशन को तेजी सेचलाया जा रहा है। सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि देश में टीकाकरण को और तेजी दी जाए तोकि इस महामारी की तीव्रता को कम किया जा सके। अब तक 26,55,19,251 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों केअनुसार कोरोना केएक्टिव केस मेंभी कमी आई है। बीते चौबीस घंटे में 1,03,570 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो गए। इसके साथ ही देश में अब तक 2,84,91,670 मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। सबसे अधिक परेशानी और चिंताका सबब बना हुआ है कोरोना के कारण मौतोंका आंकड़ा। कोरोना से ग्रसित होने के कारण मरीजों की मौत हो रही हैवह आंकड़ा परेशान करने वाला है। बीते चौबीस घंटे में 2,330 लोगोंने कोरोना के कारण अपनी जिंदगी से जंग हारी। कोविड से मरने वालों की संख्या 3,81,903 पहुंच गई।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 67,208 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,97,00,313 पहुंच गई है। देश के राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 236 नए मामले दर्ज किए गए। इन आंकड़ों के साथ कुल संक्रमति होने वालों की संख्या 16,135 हो गई। इसमें से  3,647 का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 12,414 मरीज ठीक हो चुकेहैं। जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

SHARE