Corona Pandemic – Highest number of deaths in a single day: कोरोना महामारी- एक दिन अब तक की सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटे में 6148 मरीजों की गई जान

0
296

देश मेंकोरोना वायरस महामारी के कारण लाखोंलोग संक्रमित हुए। इस महामारी ने हजारोंको काल के गाल में समा दिया। लेकिन हालांकि दैनिक संक्रमित होने वालों की संख्या मेंकमी आई है। एक समय मेंनए संक्रमितोंकी संख्या चार लाख से भ ज्यादा प्रतिदिन हो गई थी अब यह एक लाख से कम दर्ज किए जा रहे हैं। लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या एक लाख से नीचे रही। लेकिन चिंता का विषय यह है कि मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चौबीस घंटों मेंदैनिक मौत के आंकड़ों के सभी रिकॉर्ड टूट गए। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 6148 मरीजों ने जान गंवाई है। देश में कोरोना की सेकेंड वेव की रफ्तार मेंकमी जरूर हुई है लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 6148 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी देश मेंकोरोना के 94,052 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है। जबकि एक दिन में 6,148 नई मौतें हुर्इं जिसके बाद देश मेंकोरोना से मरने वालों की संख्या 3,59,676 हो गई है। 1,51,367 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,76,55,493 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,67,952 है। गौरतलब है कि कोरोना की दोनों लहरों में अब तक मौत का आंकड़ा इतना ज्यादा नहीं रहा। लेकिन मौत का आंकड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। बीते 24 घंटे में तो अब तक की सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। एक ही दिन में कोरोना से 6148 मरीजोंकी जान गई है। हालांकि एक दिन में मौत का आंकड़ा इसलिए बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि इसमें बिहार ने अपने आंकड़े रिवाइज करके जोड़े हैं। बिहार की नीतीश सरकार का कहना रहा है कि कोरोना से हुई मौत के मामलों में भारी गड़बड़ी हुई। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को बताया कि अब तक मौतों का जो आंकड़ा 5424 बताया गया था, वो गलत है जबकि असली आंकड़ा 9375 7 जून तक है।

SHARE