Corona infection – 16,488 new patients, 113 deaths in last twenty four hours, governments are taking steps of vigilance: कोरोना संक्रमण- बीते चौबीस घंटे में 16,488 नए मरीज, 113 की मौत, सरकारों उठा रहीं सर्तकता के कदम

0
394

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर से देश में बढ़ने लगे हैं। साल 2020 में तो कोरोना ने अपना कहर दिखाया था। बीतेसाल देश ने लॉकडाउन और तमाम बंदिशें देखीं। धीरे-धीरे देश में कोरोना के मामले कम हुए। जिसके बाद देश आम जनजीवन अपनी सामान्य स्थति की ओर वापस आ रहा था। लेकिन एक बार फिर सेदेश केकई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हर रोज रिपोर्ट किए जाने वाले कोरोना के नंबर में वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामलेरिकार्ड किए गए हैं। इस अवधि मेंकोरोना वायरस के 113 मरीजों की जान चली गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। देश में कोरोना के मामलों मेंहो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सर्तक हैं। इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हें। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,10,79,979 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 113 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,56,938 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12,771 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,07,63,451 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुकेहैं। देश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 1,59,590 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,42,42,547 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

SHARE