Corona havoc – 50 doctors died in a day: कोरोना कहर-एक दिन में50 डॉक्टरों की मौत, एक हजार की कोरोन संक्रमण केकारण मौत- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

0
552

नई दिल्ली। कोरोना वायरस केसंक्रमण के कारण हजारों जानें रोज जा रही है। फिर मेडिकल स्टाफ और डाक्टरों की ओर से लाखो लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। लेकिन इन सबकेबीच दिल दहला देने वाले आंकड़े मेडिकल ऐसोशियन की ओर से जारी किए गए हैं। लाखों, करोड़ोंलोगों की जानेंबचाने में दिन रात लगे डाक्टरों को भी यह कोरोना वायरस नहीं छोड़ रहा है। लाखों संक्रमित लोगों को इलाज मुहैया कराने वालेडाक्टर भी इस भयानक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के 26 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद की कोरोना टेस्ट मेंपॉजिटिव आने के कुछ घंटों के बाद ही मौत हो गई। साथ ही बेहद चितंजनक बात यह है कि केवल एक दिन मेंही 50 डॉक्टरों की मौत हुई है। भारत इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर जान गंवा चुके हैं। जबकि पहली लहर में देश में 736 चिकित्सकों की मौत हो गई थी। भारत में कोरोना के कारण एक हजार डाक्टरों की जान चली गई है। बता दें कि डाक्टर मुजाहिद के परिवार में उनके माता-पिता और चार भाई-बहन हैं। आश्चर्य यह है कि मुजाहिद में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं थे। उनके गले में जलन थी और रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए थे। कोरोना पॉजिटिव आने के कुछ घंटों के बाद ही उनकी मौत हो गई थी। डाक्टर मुजाहिद को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी। डॉ. आमिर सोहैल ने कहा, ‘यह बड़ा झटका था। उसके भीतर कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक के मुताबिक इस साल कोरोना संकट में 244 चिकित्सकों की मौत हो चुकी है। एक ही दिन में यानी रविवार को कोरोना केकारण 50 डॉक्टरों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा बिहार में 69 डॉक्टरों की मौत हुई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 34 और दिल्ली में 27 डॉक्टरों की मौत हुई है। इनमें से 3 फीसदी डॉक्टर ही ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना टीके की पूरी डोज ली थी।

SHARE