Corona epidemic – Punjab, Maharashtra and Tamil Nadu implement lockdown till 31 May: कोरोना महामारी- पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 31 मई तक लागू किया

0
287

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा हैजिसके बाद अब लॉकडाउन आगे बढ़ाने के संबंध में केंद्र की ओर से किसी सूचना के पहले ही तीन राज्यों ने इसे बढ़ा दिया है। पंजाब, महाराष्ट्रऔर तमिलनाडु नेलॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ’18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, हालांकि कुछ रियायतें दी गई हैं। तमिलनाडुमें भी कोविड के मामले दस हजार से ज्यादा हो गए हैं। इस राज्य में अब तक 74 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हुई है। राज्य सरकार के नए आदेश के बाद स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, सिनेमा, थिएटर और बार बंद रहेंगे। कोयंबटूर, सलेम, त्रिची समेच राज्य के 25 जिलों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट रहेगी। इससे पहले, पंजाब और उसके बाद महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया। राज्य के मुख्य सचिव अजय मेहता ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया। महाराष्ट्र और तमिलनाडुदोनों ही राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं। केंद्र सरकार औपचारिक तौर पर जल्द ही लॉकडाउन 4.0 की घोषणा करेगी। यह कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा। चौथे चरण में कुछ रियायतेंअधिक दी जा सकती हैं।

SHARE