Corona epidemic crisis: 3876 deaths in the last 24 hours, 3.29 lakh new cases: कोरोना महामारी संकट: बीते24 घंटे में 3876 लोगोंकी मौत, 3.29 लाख नए केस

0
300

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने देश में अपना विकराल और भयानक रूप दिखा रखा है। लाखों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैंतो वहींहजारों लोग इस महामारी केकारण अपना जीवन खो चुके हैं। नए कोरोना संक्रमितों की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में 3.29 लाख से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। वहीं इन्हींचौबीस घंटों में 3,876 लोगों की जान इस महामारी केकारण चली गई। जबकि थोड़ी राहत इसलिए कहा जा सकता है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कुछ गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ थोड़ी राहत इस खबर से भी मिली कि 62 दिन बाद पहले बार नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है। इस सेकेंड वेव मेंहजारों लोग दवा आक्सीजन और वेंटिलेटर के लिए परेशान दिखे। देश में बीते 24 घंटे में 3.29 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,876 लोगों की जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़ोंमेंबताया कि देश में बीते 24 घंटों में 3,29,942 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 पहुंच गई है। वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 3,876 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,49,992 पहुंच गई। इससे पहले 26 अप्रैल को 3.19 लाख केस सामने आए थे। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,15,221 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 74 फीसदी नए संक्रमित लोगों की संख्या दस राज्यों में है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं। 7 मई को देश में सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 8 मई को सबसे ज्यादा 4,187 मौतें हुई थीं। इसके बाद से संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। महाराष्ट्र में आरांभ से ही कोरोना के मामले ज्यादा रहेहैंहालांकि अब महाराष्ट्र में सुधार देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है।  विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है।

SHARE