Corona epidemic: 92 percent recovery rate of people infected with Corona epidemic in India: कोरोना महामारी : भारत में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की रिकवरी र ेट 92 प्रतिशत

0
235

देश मेंकोरोना वायरस के संक्रमित 76 लाख लोगों ने इस वायरस को मात दी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नेमीडिया को दी। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव नेकोरोना की स्थिति के बारेमें जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में 76 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देश में 11 करोड़ 17 लाख टेस्ट किए गए हैं। देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट 2000 लैब्स की मदद से किए गए हैं। हालांकि भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 92 प्रतिशत हो गया है। भूषण ने बताया कि जब से कोरोना शुरू हुआ है तबसे लेकर अब तक कुल पॉजिटिविटी रेट 7.4 फीसदी है। देश में प्रति लाख की आबादी में कोरोना के 5,991 मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया में प्रति 10 लाख की आबादी पर 5,944 मामले रिपोर्ट हुए हैं। भूषण ने कहा, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.4 फीसदी है जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 3.7 फीसदी है। मंत्रालय ने कहा कि प्रति 10 लाख की आबादी पर भारत में 89 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुनियाभर में प्रति 10 लाख की आबादी पर 154 मौतें हुई हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,41,405 हो चुकी है, जिससे अस्पतालों में किसी तरह का अनावश्यक बोझ नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव भूषण जानकारी दी कि पिछले सात हफ्तों में देश में कोरोना के मामले में बड़ी गिरावट आई है। अस्पतालों के नेटवर्क पर कम दबाव है। उन्होंने कहा कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस और ट्रीट पर ध्यान देने की जरूरत है। जो स्थित देश में बेहतर हुई, इसे बचाकर रखने की जरूरत है। मास्क बहुत बड़ा सुरक्षा कवच है।

SHARE