China should restore peace on the border:Foreign Ministry: सीमा पर शांति की बहाली करे चीन- विदेश मंत्रालय

0
386

नई दिल्ली। भारत-चीन एलएसी पर गतिरोध और तनाव बरकरार है। इस बीच भारत सरकार की ओर से सीमा विवाद को खत्म करने और सीमा पर शांति बहाली के लिए चीन को कहा गया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम चीनी पक्ष से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और अमन की बहाली अविलंब सुनिश्चित करने और गंभीरता से इसका अनुसरण करने की उम्मीद करते हैं।’ आज गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव दोनों देशों के कमांडर स्तर की बैठक के संदर्भ में कहा कि – ‘भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडरों की ताजा बैठक में हुई चर्चा वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास तनाव कम करने के दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दशार्ती हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव नेआगे कहा कि चीन की ओर से द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अंतर्गत ईमानादारी से एलएसी पर शांति बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव कम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच कई स्तर की वातार्ओं का दौर जारी है। भारत और चीन दोनों ने ही चरणबद्ध तरीके से तनाव को कम करने पर जोर दिया है।  BXQभारत-चीन एलएसी पर जारी सैन्य तनाव और हिंसक झड़प में मारेगए बीस भारतीय सैनिकों के बाद भारत सरकार ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमेंसबसे अधिक फेमस टिकटॉक एप भी है। इसी के साथ देश में अब चीनी सामानो का बहिष्कार को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोग चीन के सामनों का बहिष्कार कर रहे हैं।

SHARE