Captain Amarinder Singh appeals to PM Modi , youth should also get vaccinated: पीएम मोदी कैप्टन अमरिंदर सिंह की अपील, युवाओं को भी लगे वैक्सीन, पंजाब में यूके स्ट्रेन अधिकतम

0
284

चंडीगढ़। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस की दूसरी लहर द ेखने को मिल रही है। सेकेंड वेव में नए कोरोना मरीजों की संख्या मेंतेजी से इजाफा हो रहा हैजो सरकारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सेकेंड वेव में भी महाराष्ट्र टॉप पर चल रहा है। कोरोना के मामले सबसे अधिक महाराष्ट्र में सामने आ रहेहैंइसकेबाद अन्य राज्य भी हैंजहां कोरोना के नए मामले तेजी सेबढ़ रहे हैं। पंजाब भी उन्हीं राज्यों मेंसेएक है जहां कोरोना केनए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिन ब दिन कोरोना की संख्या पंजाब राज्य में बढ़ रही है। सबसे अधिक चिंता का विषय यह है कि पंजाब में यूके स्ट्रेन के मरीज ज्यादा मिल रहे हैंजिसके बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से युवाओं को भी जल्द टीका लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यूके से आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात पर चिंता जताई है कि 81 फीसदी केस नए स्ट्रेन के मिले हैं। बता दें कि प ंजाब ने 401 कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे उनमेंसे 81 फीसदी ब्रिटेन से आए नए स्ट्रेन के निकले हैं। इसी केकारण पंजाब सीएम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेअपील की कि वह अब युवाओं का भी टीकाकरण आरंभ करा दें। गौरतलब है कि इस समय देश भर में 60 साल से अधिक आयु के लोगों का कोरोना वैक्सीन लगाईजा रही है। इसके अलावा 45 से उपर के उन लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने एक्सर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन यूके के स्ट्रेन पर भी असरकारक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए तेजी से टीकाकरण किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और मास्क पहनें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करें।

SHARE