BMC’s hammer on Kangana Ranaut’s office, said, remember Babar this temple will be built again: कंगना रनौत के दफ्तर पर चला बीएमसी का हथौड़ा, बोली, याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा

0
327

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती है। कंगना रनौत की टिप्पणियों के कारण वह इस समय महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं। कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी जिसके बाद विवदाा बढ़ गया। कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी के अधिकारी उनके दफ्तर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरु कर दी। बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। कंगना रनौत ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरेंपोस्ट की और लिखा कि उनके आॅफिस पर हथौड़ा-बुलडोजर लेकर बीएमसी के लोग पहुंचे हैं। उन्होंने इसे बाबार लिखा। फोाटों में दिख रहा है कि जेसीबी के साथ बीएमसी के लोग पहुंचे हुए हैं।

गौरतलब है कि कल बीएमसी ने कंगना के आॅफिस पर नोटिस चिपकाया था और जवाब देने के लिए कंगना को 24 घंटे का समय दिया था। फोटो और वीडियों में बड़ी संख्या में बीएमसी के कर्मचारी और पुलिस वाले दिख रहे हैं। साथ ही बीएमसी की टीम दफ्तर पर जेसीबी चला रही है। हालांकि कंगना रनौत ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपने दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवााई के खिलाफ कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिस पर 12.30 बजे सुनवाई है। कंगना नेबीएमसी को बाबर और उसकी सेना कहा साथ ही लिखा कि राम मंदिर फिर बनेगा। उन्होंने जय श्री राम भी लिखा। आगे उन्होंने एक और ट्वीट किया और फोटो के साथ पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा, -मैं कभी गलत नहीं हूं और मेरे दुश्मन बार-बार साबित कर देते हैं। यही कारण है कि मेरा मुंबई अब पीओके है

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303569152917946368

SHARE