Beware of the people of Jungle Raj, do local shopping in festivals- PM Modi: जंगलराज वालोंसे सावधान रहे, त्योहारों में लोकल की करेंखरीदारी- पीएम मोदी

0
197

बिहार विधानसभा चुनाव का आज दूसरा चरण चल रहा हैऔर मतदान की प्रक्रिया जारी है। लेकिन इसी के साथ तीसरे चरण के मतदान का प्रचार भी च ल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए अररिया के बाद सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी राजद पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि विरोधियों को जय श्री राम के नारे से दिक्कत है। पीएम मोदी ने राजद के जंगलराज का जिक्र किया और कहा कि बिहार के लोगों को जंगलराज के इतिहास वालों से सतर्क रहना है, जो सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं। इसके अलावा अपनी सभा में पीएम मोदी नेछठी मैया का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब भी मैं बिहार आता हूं, मखाने की बात जरूर करता हूं। ऐसा नहीं है कि मेरे आने के बाद ही सबको ये पता चला कि यहां मखाना इतना ज्यादा होता है, इतना अच्छा होता है। ये बात पहले से भी पता थी लोगों को, लेकिन गर्व के साथ हम अपनी चीजों का बखान नहीं करेंगे तो कौन करेगा। उन्होंने यहां से देश के लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक लोकल चीजों की खरीददारी करें। उन्होंने कहा कि धनतेरस आने वाला है, दीवाली आने वाली है, फिर छठी मैया की पूजा भी है। जितना संभव हो पाए लोकल चीजें ही खरीदीए। पीएम मोदी ने कहा कि आपको सतर्क रहना है। सतर्क उन लोगों से, जिनका इतिहास बिहार में जंगलराज का है। सतर्क उन लोगों से, जो बिहार के लिए नहीं, सिर्फ अपने लिए जीते है। सतर्क उन लोगों से, जिन्हें बिहार की मान मयार्दा, बिहार के मान सम्मान से कोई लेना-देना नहीं। बिहार की अनेकों वीर माताएं, अपने लाल, अपनी लाडली को राष्ट्ररक्षा के लिए समर्पित करती हैं।

SHARE