Antilia case: Former encounter specialist Pradeep Sharma’s house raided, Sharma detained: एंटीलिया मामला- पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी, शर्मा हिरासत में लिए गए

0
255

एंटीलिया मामले में जांच जारी है और इस मामले में अब मुंबई के फेमस पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पहुंचकर उन्हेंहिरासत में लिया। मिली जानकारी केअनुसार एनआईए की टीम लगभग सुबह साढ़े 6 बजे प्रदीप शर्मा के निवास पर पहुंची और उनसे पूछताछ की। टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रदीप शर्मा के घर पहुंची थी बाद में उन्हेंहिरासत में ले लिया गया। बता दें कि एनआईए लंबे समय से प्रदीप शर्मा पर नजर रखे हुए थी और अब हिरासत मेंलेने के बाद एनआईए यह जानना चाहती है कि प्रदीप शर्मा बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के संपर्क में थे या नहीं। सूत्रों के अनुसार एनआईए काफी समय से प्रदीप शर्माको घेरने की कोशिश कर रही थी लेकिन जांच एजेंसी के पास मजबूत सबूत नही ंहोने के कारण प्रदीप शर्मा को हिरासत में नहीं लिया जा रहा था। अब एनआईए के पास ठोस सबूत है। आज मुंबई के अंधेरी के जेपी नगर इलाके में भगवान भवन बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित प्रदीप शर्मा के निवास पर टीम पहुंची और वहां एनआईए की टीम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच आदि की। एनआईए की टीम केसाथ सीआरपीएफ केजवान और कुछ महिला अधिकारी भी शामिल हैं। बता दें कि सचिन वाझेपर एंटीलिया केबाहर गाड़ी में विस्फोटक प्लांट करने का आरोप है। जिसकी जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है। 15 मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लंबी पूछताछ की थी। जिसमें सचिन वाझे ने कई खुलासे किए थे। पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा और सचिन वाझे की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है। प्रदीप शर्मा पर कई आरोप लगे हैं। इसके अलावा  मनसुख हिरेन की हत्या के केस में गिरफ्तार पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे भी प्रदीप शर्मा का नजदीकी है। संतोष सेल्लार और आनंद जाधव की भी हाल फिलहाल में गिरफ्तारी हुई थी। उसमें प्रदीप शर्मा का भी नाम सामने आया। बताया जा रहा है प्रदीप शर्मा का संतोष सेल्लार से गहरी दोस्ती थी।

SHARE