Action of Income Tax Department in Bihar, Crores of cash, jewelery, property and other documents were found: बिहार में आयकर वि भाग की कार्रवाई, करोड़ों की नकदी, ज्वेलरी, संपत्ति सहित अन्य कागजात मिले

0
189

बिहार मेंचुनाव हो रहे है पहला चरण पूरा हो चुका है। चुनावों के लिए सभी पार्टियां जन सभाएं कर रहीं हैं। इस बीच आयकर वि भाग की टीम की ओर से दो दिन सेकार्रवाई की जा रही है। आयकर का छापा सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों और स्टोन चिप्स कारोबारियों के यहां पड़ा जो आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है। गुरुवार को टीम ने एक साथ पटना, हिलसा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और गया में सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों और स्टोन चिप्स कारोबारियों के यहां चार सर्च और आठ सर्वे की कार्रवाई की। आयकर िवभाग की तीस टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। इस दौरान आयकर टीम को करोड़ों रुपए नकदी, ज्वेलरी, करोडों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार आयकर टीम हाल के दिनों में कई कार्रवाई कर चुकी हैऔर इसी क्रम में गुरुवार को भी आयकर टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर राज्य के विभिन्न शहरों में सर्च और सर्वे किया। टीम ने पटना में गणाधिपति कंस्ट्रक्शन एजेंसी के मालिक जर्नादन प्रसाद के पांच ठिकानों पर सर्च की कार्यवाही की। विभागीय सूत्रों की मानें तो फ्रेजर रोड, दीघा, कदमकुआं, हनुमान नगर स्थित कार्यालय, आवास और फैक्ट्री पर जांच-पड़ताल में आयकर टीम को काफी नकदी, करोड़ों के लेनदेन के साथ ही बैंकों के अलावा विभिन्न बचत योजनाओं में निवेश और करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं।

SHARE