Business News Update : इस बार नहीं बढ़ेगी टैरिफ लगाने की डेट : ट्रंप

0
193
Business News Update : इस बार नहीं बढ़ेगी टैरिफ लगाने की डेट : ट्रंप
Business News Update : इस बार नहीं बढ़ेगी टैरिफ लगाने की डेट : ट्रंप

टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अख्तियार किया सख्त रुख

Business News Update  (आज समाज), बिजनेस डेस्क : 9 अप्रैल को अमेरिका द्वारा नई टैरिफ दरों पर तीन माह के लिए लगाई रोक 9 जुलाई को समाप्त हो गई है। अब अमेरिकी राष्टÑपति दोबारा से टैरिफ दरें लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिन देशों के खिलाफ नई टैरिफ दरें लागू करनी है उन्हें पत्र द्वारा इसकी जानकारी दी जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि वह दुनिया भर की दर्जनों अर्थव्यवस्थाओं पर लागू होने वाले उच्च अमेरिकी शुल्कों की 1 अगस्त की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि वह अपने देश के आर्थिक पक्ष को ध्यान में रख रहे हैं। अमेरिका अब किसी भी देशों को ढील नहीं देगा।

कनाडा पर लगाया 35 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिका अब नई टैरिफ दरें एक अगस्त से लागू करेगा। इसी के चलते गत दिवस अमेरिका ने कनाडा पर नई टैरिफ दरें लगाने की घोषणा कर दी। इसके तहत अमेरिका अब कनाडा पर 35 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (10 जुलाई) को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को एक पत्र लिखकर नई टैरिफ दरों की जानकारी दी। यह टैरिफ अमेरिका में प्रवेश करने वाले कनाडाई उत्पादों पर 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इसे कनाडा की जवाबी कार्रवाई और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में उठाया गया कदम बताया है। यह फैसला दोनों उत्तरी अमेरिकी देशों के दशकों पुराने संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है।

भारत अमेरिका में बातचीत जारी

अमेरिका द्वारा विश्व के कई बड़े देशों के खिलाफ नई टैरिफ दरों के लिए दी गई मियाद बीते कल समाप्त हो गई थी। अब अमेरिका यह फैसला कर रहा है कि आने वाले दिनों में किस देश पर कितनी दर से नया टैरिफ लेना है। इसी को लेकर कई देशों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिनमें जापान और कोरिया भी शामिल हैं। हालांकि भारत का नाम अभी तक इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।

दूसरी तरफ भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता पर 9 जुलाई से पहले हस्ताक्षर होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस मामले पर बयान देते हुए पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर पहले चरण की बातचीत पूरी हो गई है। अब अमेरिका को अंतिम फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे वैश्विक बाजार को एक मजबूत संदेश जा सकता है। शृंगला ने कहा कि भारत ने ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत शुरू करने की पहल शुरू में ही कर दी थी।

ये भी पढ़ें : India-US Trade Deal : भारत की टीम जल्द जाएगी वाशिंगटन